आज पेट्रोलियम कंपनियों ने केवल पेट्रोल का रेट बढ़ाया है। डीजल पर आज रेट नहीं बदला है। आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 110.04 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं डीजल का रेट 98.42 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं।
-दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर है।
-कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 110.49 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर पर है।
-मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 115.85 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर पर है।
-चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.66 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर पर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें कई बार डॉलर की रेट से प्रभावित होती हैं। अगर डॉलर महंगा होता तो क्रूड खरीदना ज्यादा महंगा पड़ेगा और इससे पेट्रोल और डीजल की कीमती बढ़ती है। इसी आधार पर देश में रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है और बाद इसके नए सिरे से रेट तय किए जाते हैं। यह काम देश में पेट्रोलियम कंपनियां करती हैं।
आजकल पेट्रोल का रेट चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। लेकिन आपको पता है कि जब 1947 में देश आजाद हुआ तो देश में पेट्रोल का रेट क्या था। अगर नहीं पता है तो जान लें उस वक्त देश में 27 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल का रेट था।