छत्तीसगढ़ में रायपुर रेलवे स्टेशन से दुख-भरी खबर आई है। यहां सीआरपीएफ जवानों को ले जाने वाली एक ट्रेन में इग्नाइटर-सेट बॉक्स में विस्फोट हो गया। जिससे सीआरपीएफ के जवान घायल हो गए हैं।
रायपुर पुलिस ने बताया कि, यह हादसा इग्नाइटर-सेट बॉक्स के फर्श पर गिरने की वजह से हुआ। इग्नाइटर-सेट बॉक्स के धमाके से ट्रेन में सवार अन्य जवान चौकन्ने हो गए। रुकी ट्रेन में इस हादसे की जांच-पड़ताल की जा रही है। घायलों को उपचार के लिए ले जाया गया है।
यह घटना रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, जब झारसुगुड़ा से जम्मू तवी जा रही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी, तभी विस्फोट हुआ। यह विस्फोट आज सुबह 6.30 बजे हुई।
जिसमें सीआरपीएफ के जवान व हेड कांस्टेबल..जो घायल हुए हैं, उनको रायपुर के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट में सीआरपीएफ के कुल 6 जवान घायल हुए।