बिहार में पंचायत चुनाव का पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में राज्य के 10 जिलों के 12 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं। मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मतदान के साथ ही जिला प्रशासन मतगणना की तैयारी में भी जुट गया है। राज्य निर्वाचन आयोग और पंचायती राज विभाग तैयारी की निगरानी कर रहा है। बताया गया है कि मतगणना अनुमंडल स्तर पर होगी।
हालांकि, कई जिले में जिलास्तर पर एक ही जगह मतगणना की व्यवस्था की गई है। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी होगा। बता दें कि चुनाव संपन्न होने के एक दिन बाद मतगणना होगी। पहले चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद 26 सितंबर को मतों की गिनती होगी।
पहले चरण में रोहतास जिले के दावथ व संझौली प्रखंड, कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड, गया जिले के बेलागंज व खिजरसराय प्रखंड, नवादा के गोविंदपुर प्रखंड, औरंगाबाद के औरंगाबाद प्रखंड, जहानाबाद के काको प्रखंड, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर प्रखंड, मुंगेर के तारापुर प्रखंड, जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड एवं बांका के धोरैया प्रखंड में चुनाव होगा।
पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के माध्यम से छह पदों के लिए मतदान हो रहा है। इन पदों में मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पंच एवं सरपंच के पद शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।