तेलंगाना के हैदराबाद से ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर कुछ लोगों ने मंगलवार को तोड़फोड़ कर दी। इस संबंध में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
ओवैसी का घर दिल्ली में 24-अशोका रोड पर स्थित है। उपद्रवियों ने उनके घर की खिड़कियों के शीशे, नेमप्लेट और दरवाजे तोड़ दिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।
नई दिल्ली जिला के डीसीपी ने बताया कि पांच लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है और शुरुआती पूछताछ में बात सामने आई है कि आरोपियों ने ओवैसी के बयानों से नाराज थे। यही वजह है कि आरोपी उनके घर पहुंचे और तोड़फोड़ कर दी।