असम के सिलचर से कांग्रेस सांसद रहीं सुष्मिता देव पार्टी का एक प्रमुख चेहरा थीं। बताया गया कि जमीनी मुद्दों की समझ रखने वाली देव ने पार्टी में सुनवाई नहीं होने की वजह से कांग्रेस छोड़ दी। बहरहाल तृणमूल कांग्रेस में उनकी नई पारी की शुरूआत हो चुकी है। पार्टी उन्हें राज्यसभा में भेज रही है. उन्होंने कल अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। सुष्मिता देव असम और त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस को मजबूत देने के लिए जुटी हुई हैं।
उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस की पहली और प्रमुख प्राथमिकता है विपक्षी पार्टी को मजबूती देना। विपक्षी पार्टी के रूप में मुझे देश हित में बोलना है। मैं देश से जुड़े उन मुद्दों को राज्यसभा में उठाऊंगी जिससे जनता त्रस्त है और इस देश की सरकार उस पर आंख मूंदे है। यदि विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगी तो यह देश की जनता के साथ नाइंसाफी होगी। मैं राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस की ताकत मजबूत करूंगी।