बागपत को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बड़ी सौगात. तीन सड़क मार्गों के नामकरण की सीएम योगी ने दी स्वीकृति.छपरौली टांडा मार्ग को चोधरी चरण सिंह मार्ग, छपरौली बरनावा मार्ग को महेंद्र सिंह टिकैत मार्ग और जोहड़ी बिजली घर से बिजवाड़ा रास्ते को शूटर दादी चन्द्रों के नाम पर नामकरण की स्वीकृति. किसान नेताओं और शूटर दादी के नाम पर सड़कों के नामनकरण की घोषणा से लोगों में खुशी. ट्वीट कर सीएम आफिस द्वारा सड़कों के नामकरण की मिली जानकारी.