जौनपुर मे आज आयेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ. सीएम के आगमन को लेकर तैयारीयां चल रही अंतिम चरण में. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन चप्पे-चप्पे किया फोर्स तैनात. मुंगराबादशापुर मे सीएम योगी दोपहर 1 बजे के बाद करेंगे जनसभा संबोधित. विधानसभा की जनता को देंगे सीएम करोड़ों की सौगात. पांच सड़क समेत कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास.