हरदोई: सीतापुर में होने वाली पंचायत को लेकर राकेश टिकैत ने ट्वीट कर हरदोई पुलिस पर लगाया आरोप. राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि हरदोई पुलिस ने किसान नेता प्रकट सिंह को घर में बंधक बनाया है. पुलिस नहीं हटाई तो जनपदों में भी शुरू होंगे आंदोलन. भारतीय किसान यूनियन के ट्विटर हैंडल पर रिप्लाई करते हुए हरदोई पुलिस ने राकेश टिकैत की बात को किया ख़ारिज. हरदोई पुलिस का दावा विधि संगत तरीके से कोई कहीं भी आ जा सकता, पुलिस सुरक्षा के लिए तत्पर है भ्रम की स्थित न फैलाएं.