यूपी के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से करीब 3.5 किलो (3490 ग्राम) सोने के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया गया है इसमें पांच बिस्किट और बाकी जेवरात हैं पकड़े गए सोने की कीमत 1.70 करोड़ बताई गई है. जीआरपी के डिप्टी एसपी कमरुल हसन ने जब इन संदिग्धों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपने बैग को खोला जिसमें सोने के बिस्कुट और सोने के आभूषण थे
युवकों ने अपने नाम राजस्थान के धौलपुर निवासी दीपक, झुंझनूं निवासी रमेश सैनी, मनोज सैनी, सुरेंद्र कुमार सैनी बताए. रमेश ने बताया कि सभी साईं एयर पार्स सर्विस कुरियर कंपनी दिल्ली में डिलीवरीमैन हैं यह कंपनी अलग-अलग शहरों में सोना या फिर ज्वैलरी भेजती है