नई दिल्ली
केंद्र सरकार ने आवश्यक दवाओं की लिस्ट में बदलाव किया है और इसमें 39 नई दवाओं को शामिल किया गया है। सरकार के इस कदम से लोगों को आराम मिलेगा और आवश्यक दवाओं के मूल्य में भी कमी आएगी .जिन दवाओं को इस लिस्ट में शामिल किया गया है उसमें कुछ एंटीवायरल के अलावा कैंसर, डायबिटीज, टीबी और एचआईवी से लड़ने वाली दवाएं शामिल हैं।
सरकार ने मौजूदा लिस्ट 16 दवाओं को हटा भी दिया है और अंतिम NLEM 2021 में अब 399 आवश्यक दवाओं के नाम मौजूद हैं। यह वर्तमान में प्रत्यक्ष मूल्य नियंत्रण में हैं। इसका मतलब इस लिस्ट में आने वाली सभी दवाइयों पर सरकार की ओर से प्राइस कैप है जिससे कि कम कीमत पर इन दवाओं को मरीजों को उपलब्ध कराया जा सके।
इन दवाओं के अंतिम मूल्य का निर्धारण नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वी के पॉल की अध्यक्षता में SCAMHP की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल की ओर से किया जाएगा। इसके बाद ही दवाओं का फाइनल प्राइस तय हो पाएगा।