इंग्लैंड ने हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट में चौथे दिन भारत को पारी और 76 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। मैच में चौथे दिन भारत के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा इंग्लिश गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी ने भारत को संभलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम दूसरी पारी में 278 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में पुजारा ने 91 और रोहित शर्मा ने 59 रनों की पारी खेली। वहीं, कोहली के बल्ले से 55 रन निकले।
इससे पहले तीसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी महज 78 रन पर ढेर हो गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान जो रूट के शानदार शतक की मदद से 432 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत दूसरी पारी में सिर्फ 270 रन ही बना सका। इस तरह टीम इंडिया पारी और 85 रनों से तीसरा टेस्ट हार गई।