मंगलवार को अफगानिस्तान से भारत आए 78 लोगों में से 16 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन 16 में से तीन अफगान नागिरक भी हैं, जो पवित्र गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप लेकर दिल्ली आए हैं। भारत सरकार ने इन तीनों को एहतियात बरतते हुए क्वारंटीन कर दिया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा, “अफगानिस्तान से श्री गुरुग्रंथ साहिब के स्वरूप लेकर आने वाले सभी तीन धर्मेंद्र सिंह, कुलराज सिंह और हिम्मत सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले हैं और उन्हें क्वांरटीन सेंटर भेज दिया गया है। उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”