केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि अफगानिस्तान में बदली परिस्थितियों व उसकी पल-पल की स्थिति पर भारत निगाह रखे हुए है। अफगानिस्तान स्थित सभी राजनयिकों को वापस बुला लिया गया है, दूतावास बंद नहीं किया गया है। वहां के ही दूतावास में तैनात अफसरों से काम चलाया जा रहा है। चाइना चाहे पाकिस्तान, नेपाल या अफगानिस्तान का सहारा ले। चाइना को हर तरह से जवाब देने के लिए भारत सक्षम हैं।
यह बात उन्होंने बुधवार शाम शहर के श्रीदेवी गुल्लावीर मंदिर सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही। वह जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व करते हुए बुधवार को विभिन्न जगहों से होते हुए निर्धारित समय से लगभग दो घंटे विलंब से यहां पहुंचे। अफगानिस्तान की तालिबानी हुकूमत को मान्यता देने के सवाल पर कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी। सोवियत रूस के अफगानिस्तान में दखल समाप्त होने पर सन 2001 से अमेरिका ने वहां हस्तक्षेप किया। अमेरीका में जो बाइडन की सरकार के अमेरीकी सैनिक वापसी के बाद बदली परिस्थितियों पर पूरी नजर है।
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से भारत आने वाले हर हिन्दू, सिख, जैन, बौद्ध या मुस्लिम हों, उन्हें लांग टर्म वीजा दिया जा रहा है। इसका वहां पंजीकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत चीन से नहीं डरता। वह चाहे पाकिस्तान की मदद ले, या नेपाल की मदद ले। भारत हर परिस्थितियों से निपटने को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एनडीए नीति सरकार ने हर संकल्प को पूरा किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात 1951 से ही चल रही थी। कुछ नेताओं का कहना था यदि ऐसा हुआ तो तिरंगा को कंधे देने वाले नहीं मिलेंगे। धारा 370 भी हटाई गई। आज सरकारी ही नहीं निजी कार्यालयों पर भी तिरंगा शान से लहरा रहा है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के संकल्प को पूरा किया गया। अयोध्या में 490 वर्ष बाद भव्य निर्माण शुरू हो चुका है। इस अवसर पर जिला प्रभारी नीरज सिंह, जिलाध्यक्ष शयामकरन टेकड़ीवाल, सांसद अक्षयवरल गोंड,पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, राहुल राय, गौरव वर्मा, हेमा निगम आदि मौजूद रहे।