- दुनिया में कोरोना से अबतक 17 लाख संक्रमितों की मौत, 24 घंटे में 5.45 लाख नए केस आए
- शुभेंदु अधिकारी आज होंगे विधानसभा स्पीकर के सामने पेश, अस्वीकार हो चुका है इस्तीफा #WestBengalPolitics
- फिर से खोला गया किसान एकता मोर्चा का पेज, फेसबुक पर लगा था बंद करने का आरोप
- रोजाना दूध और दही का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के खतरे से करता है दूर-रिसर्च
- किसान आंदोलन का 26वां दिन, आज 24 घंटे की भूख हड़ताल पर रहेंगे किसान
- स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का दावा- कोरोना का सबसे बुरा दौर खत्म हुआ, 95 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए
- फरार IPS मणिलाल पाटीदार के खिलाफ लुकआउट नोटिस,अब देश छोड़कर नहीं भाग पाएंगे आईपीएस मणिलाल पाटीदार-जल्द सरेंडर न करने पर पुलिस करेगी घर की कुर्की-महोबा के क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत मामले में जारी हुआ नोटिस-प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष निरंजन कर रहे मामले की जांच-
- लखनऊ : हमीरपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष का चार्ज बन्दना को दिये जाने के लिये अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश !! उच्चन्यायालय 26 नवंबर 2020 को वंदना के पक्ष में आदेश दे चुका है पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही न किये जाने पर, शासन ने उपरोक्त निर्देश जिलाधिकारी, हमीरपुर को दिये
- 21 December: आज साल का सबसे छोटा दिन, 16 घंटों की होगी रात
- गुजरात सरकार ने मंदबुद्धि अथवा कम बौद्धिक क्षमता रखने वाले व्यक्तियों के लिए मासिक पेंशन योजना शुरू की है जिसके अंतर्गत ₹1000 हर महीने दिए जाएंगे, पेंशन योजना में कोई आय की सीमा तय नहीं है कोई भी व्यक्ति जिसके परिवार में मानसिक विकलांग या कम बौद्धिक क्षमता वाला व्यक्ति है वह इस पेंशन योजना का लाभ उठा सक
- 24 दिसंबर को होगी आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन के लिए डीपीसी,मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक 24 दिसंबर को होगी,|डीपीसी की बैठक में 1996, 2005 और 2017 बैच के अफसरों के प्रमोशन पर होगा विचार
- लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर को एक अनजान कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले की जानकारी पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच डीसीपी साउथ को सौंप दी है।
- आगामी बजट से पहले भारतीय उद्योग ने सरकार से मांगी फेरो निकल और स्क्रैप के आयात (इंपोर्ट) पर ज़ीरो ड्यूटी lअभी इन दोनो धातु पे 2.5 प्रतिशत बेसिक कस्टम ड्यूटी या इंपोर्ट ड्यूटी लगती है lउद्योग जगत ने ये मांग वित् मंत्री निर्मला सीथारमन को सौपे अपनी बजट रेकमेंडेशन में करी है lउद्योग जगत ने बताया की ये दोनो धातु अगर बिना ड्यूटी के उपलब्ध करा दिये जाएंगे तो कई तरह के प्रोडक्ट भारत में ही बनने लगेंगे जिनका उत्पाद भारत में नही हो पाराह ऐसा होने से बाहर बन कर आरहे प्रोडक्ट की एंट्री भारत में बंद होगी lइसके अलावा उद्योग जगत ने ग्राफाइट पे 7.5 प्रतिशत ड्यूटी को भी हटाने की माँग करी है l