भारत में टेस्ला की योजनाओं को बड़ा झटका लगा है मोदी सरकार ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (E-Vehicles) के आयात पर टैक्स घटाने से इनकार कर दिया है टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने मोदी सरकार से ई-वाहनों के आयात पर टैक्स घटाने का आग्रह किया था उन्होंने कहा था कि पहले वह भारत में अपनी आयातित इलेक्ट्रिक कारों को बेचेंगे. इसके बाद ही यहां फैक्ट्री लगाने पर विचार करेंगे. केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने इस बारे में लोकसभा में कहा कि भारी उद्योग मंत्रालय ई-व्हीकल्स के आयात पर टैक्स घटाने के किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं कर रहा है