एक दिन पहले फेसबुक पर राजनीति से संन्यास का ऐलान करने वाले बाबुल सुप्रियो ने फिर से एक फेसबुक पोस्ट लिखी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस पोस्ट में बंगाल भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष और टीएमसी के कुणाल घोष पर निशाना साधा है। बांग्ला में लिखी इस पोस्ट के साथ बाबुल ने दिलीप घोष और कुणाल घोष के कमेंट का स्क्रीनशॉट भी लगाया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि राजनीति छोड़ने के बाद उन्हें ऐसी टिप्पणियों से नहीं गुजरना पड़ेगा। इससे उनकी पॉजिटिव एनर्जी बचेगी और वह इसका इस्तेमाल बेहतर काम में करेंगे।