महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश जारी है, जिससे रायगढ़ जिले में बारिश के बाद हुए भूस्खलन से 36 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। यह हादसा महाड तालुका के सखार सुतार वाड़ी में हुआ है।
रायगढ़ जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा, ”जिले में भूस्खलन से कुल 36 लोगों की मौत हुई, इनमें से तलाई में 32 और सखार सुतार वाड़ी में 4 लोगों की मौत हुई। 30 लोग अभी भी फंसे हुए हैं।”
अभी भी लोग मलबे में फंसे हुए हैं, जबकि कई घायल हैं। बचाव अभियान नहीं चलाया जा सका, क्योंकि इन गांवों को जोड़ने वाला पीतलवाड़ी-उमरथ फाटा पुल और साथ ही उमरथ फाटा-सखर पुल बह गया