यूरो कप 2020:इटली ने दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीत लिया है यूरो 2020 के फाइनल में टीम ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूट आउट में 3-2 से हरा दिया. फुल टाइम तक स्काेर 1-1 से बराबर था इंग्लैंड ने 55 साल से कोई खिताब नहीं जीता है इटली ने इससे पहले 1968 में भी यूरो कप का खिताब जीता था इटली 34 मैच से कोई मुकाबला नहीं हारी है