9.1 C
Delhi
Thursday, January 2, 2025

एनसीबी ने ड्रग्स को लेकर फिल्म निर्माता करण जौहर पर कसा शिकंजा

नई दिल्ली । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने फिल्ममेकर करण जौहर पर शिकंजा कसा है। जांच एजेंसी ने गुरुवार को करण जौहर की गईं पार्टियों के बारे में जानकारी मांगी है। इस पर सफाई देने की मांग की है। मालूम हो कि कुछ समय पहले करण जौहर ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक पार्टी रखी थी, जिसका एक वीडियो सामने आया था। यह वीडियो काफी सुर्खियों में रहा था। इसके बाद मनिंदर सिंह सिरसा ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

एनसीबी ने फिल्ममेकर करण जौहर को नोटिस भी जारी किया है। एजेंसी ने उनसे वीडियो को लेकर जवाब और डॉक्यूमेंट्स व सबूत देने के लिए कहा है। मालूम हो कि बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजूपत की मौत के बाद से चल रही जांच के दौरान बॉलीवुड में ड्रग्स ऐंगल समने आया था। जब एनसीबी ने जांच आगे बढ़ाई तो उसने रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस के भाई शौविक, मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह समेत कई बॉलीवुड हस्तियों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, बाद में कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया।

Maharasthra: NCB issues notice to filmmaker Karan Johar, seeking details of parties he organised. He has been asked to send his response & produce documents/electronic evidence, with regard to the video in circulation, given by Maninder Singh Sirsa with his complaint

— ANI (@ANI) December 17, 2020

अकाली दल के सिरसा ने दर्ज करवाई थी शिकायत
शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सितारों के खिलाफ पुराने वीडियो पर शिकायत दर्ज करवाई थी। सिरसा ने आरोप लगाया था कि पार्टी में शामिल होने वाले लोगों ने ड्रग्स का इस्तेमाल किया है। मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना से मुलाकात भी थी। पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए करण जौहर और बाकी के सेलेब्स के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की थी। सिरसा ने एक ट्वीट में लिखा था, ”मैंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना से बीएसएफ हेड क्वार्टर, दिल्ली में मुलाकात कर फिल्म निर्माता करण जौहर और बाकी के लोगों के खिलाफ जांच और कार्रवाई की मांग की है।”

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था वीडियो

पिछले साल, करण जौहर के घर पर एक पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी। इस पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसमें दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन समेत कई सितारे शामिल हुए थे। हालांकि, बाद में करण जौहर ने इस वीडियो को लेकर सफाई देते हुए कहा था कि उनकी पार्टी में कोई ड्रग्स नहीं ले रहा था। करण ने एक इंटरव्यू में कहा था, ”एक मुश्किल हफ्ते के बाद लोग अच्छा समय बिता रहे थे। यह एक अच्छा समय था। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ उस वीडियो को बनाया, अगर मैं कुछ भी कर रहा होता तो मैं उस वीडियो को शेयर नहीं करता, मैं बेवकूफ नहीं हूं।”

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »