बिजली संकट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के फार्म हाउस का घेराव करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा और विधायकों सहित 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी सतिंदर सिंह के आदेश पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत यह मुकदमा मुल्लांपुर थाने में दर्ज किया गया है। एक माह में यह दूसरी बार है जब मोहाली में प्रदर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी नेताओं पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
बिजली संकट को लेकर मुख्यमंत्री के फार्म हाउस का घेराव करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं व नेताओं पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा व चार विधायकों सहित 200 नेताओं व कार्यकर्त्ताओं के खिलाफ मुल्लांपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी के आदेश पर आईपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की धारा 51ए के तहत 23 लोगों को नामजद करते हुए कुल 200 लोगों के खिलाफ कोरोना नियमों का पालन न करने के लिए मुकदमा दर्ज किया।
वहीं, एक महीने में यह दूसरी बार है जब कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं सहित 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले 7 जून को स्वास्थ्य मंत्री के विरोध में जमा हुए आप नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर मोहाली में मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस ने 23 लोगों को नामजद किया है। जिनमें प्रदेश अध्यक्ष भगवंत मान, नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा, बरनाला से विधायक मीत हायर, निहालसिंह वाला से विधायक मनजीत सिंह बिलासपुर, महलकलां से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, जैतो से विधायक मास्टर बलदेव सिंह के अलावा खरड़ के हलका इंचार्ज नरिंदर सिंह शेरगिल, मोहाली के प्रधान परमिंदर सिंह गोल्डी, डॉक्टर विंग के संयुक्त सचिव डॉ. सन्नी सिंह आहलुवालिया, मोहाली के पूर्व वाइस प्रधान जगदेव सिंह मलोया, मोहाली यूथ विंग के वाइस प्रधान अमनदीप सिंह रॉकी, एक्स सर्विस मैन विंग के प्रधान गुरिंदर सिंह कैरों, मोहाली के पूर्व प्रधान हरीश कौशल, कैशियर गुरमेल सिंह काहलों, अमृतसर के ब्लॉक प्रधान सतवीर सिंह संधु, लुधियाना के जिला प्रधान परमबंस सिंह, हल्का डेराबस्सी के प्रधान नवजोत सिंह सैनी, हल्का खन्ना के प्रधान हरदीप सिंह मांगट, संगरूर जिला लीगल सेल के प्रधान सतविंदर सिंह सोही, राज्य सचिव गगनदीप सिंह चढ्डा, अल्पसंख्यक विंग के प्रधान जमील रहमान, फतेहगढ़ साहिब के गुरविंदर सिंह ढिल्लों सहित 200 लोगों के खिलाफ डिजास्टर मैनजमेंट एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।