कोरोना के घटते मामले को देखते हुए दिल्ली के सबसे बड़े कोविड अस्पताल लोकनायक में कल यानी मंगलवार से ओपीडी सेवाएं शुरू हो रही हैं। इसके साथ ही अब वहां नॉन कोविड मरीजों का भी इलाज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि शुरू में हर विभाग में निर्धारित संख्या के हिसाब से ही मरीजों को देखा जाएगा। लोगों को अब दूसरी बीमारी के इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हुई थी। इस महामारी में हजारों लोगों की जान चली गई। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लोकनायक को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था। जहां सिर्फ कोरोना संक्रमितों का ही इलाज किया जा रहा था।
अब दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं, जिसके चलते लोकनायक अस्पताल में कल से ओपीडी सेवाएं शुरू हो रही हैं। वहीं एम्स समेत कई अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं शुरू हो चुकी हैं।