दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में रविवार को पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बापरोला गांव निवासी गौरव लोरा (21) है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उसे बहादुरगढ़ रोड से गिरफ्तार किया है।
पुलिस आज उसे रोहिणी कोर्ट में पेश करेगी। आरोप है कि गौरव भी ओलंपियन सुशील कुमार के साथ अपहरण और मारपीट करने की वारदात में शामिल था। उसके खिलाफ पहले से ही गैर जमानती वारंट जारी था। बता दें कि पहलवान सागर राणा की हत्या के मामले में यह 12वीं गिरफ्तारी है।