उन्नाव जिले में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत से गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला बढ़ता देख भारी फोर्स मौके पर तैनात रही। सदर कोतवाली के अकरमपुर में मंगलवार दोपहर कार की टक्कर से बाइक सवार देवीखेड़ा गांव निवासी राजेश व विपिन की मौत हो गई थी।
परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जिला अस्पताल के सामने जाम लगाया था। बुधवार सुबह आक्रोशित परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर फिर अकरमपुर टीवी टावर के निकट शव रखकर जाम लगाया। पुलिस के पहुंचने पर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया। जिस पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं।
सदर कोतवाली क्षेत्र में भीड़ व मृतकों के परिवार द्वारा जाम लगाने और पुलिस पर पथराव की घटना में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने कहा कि चौकी इंचार्ज समेत करीब 15 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पथराव करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है।