कमाल राशिद खान यानी केआरके अपने ट्वीट को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। केआरके हर एक्टर या एक्ट्रेस पर निशाना साध रहे हैं। सिर्फ स्टार्स ही नहीं केआरके ने हाल ही में पूरे बॉलीवुड को आड़े हाथ लिया। केआरके ने कहा था कि मैं नहीं हारूंगा बल्कि बॉलीवुड की हार होगी। मैं दूसरा सुशांत सिंह नहीं बनने वाला। अब इसके बाद केआरके ने एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लेकर ट्वीट किया है। आज दिशा पाटनी का बर्थडे है, इस खास मौके पर उन्होंने अभिनेत्री को बधाई तो दी। लेकिन साथ में तंज भी कस दिया। अब केआरके ने एक बार फिर से सुपरस्टार सलमान खान से सीधा पंगा ले लिया है।
कैसे शुरू हुआ सलमान से विवाद
कमाल राशिद खान ने सलमान खान को खरी खोटी सुनाई थी। जिसके बाद सलमान की टीम की ओर से उनपर मानहानि का दावा किया गया था। इसके बाद केआरके के सुर बदल गए थे और उन्होंने सलीम खान से सलमान को समझाने के लिए कहा था। इसके अलावा उन्होंने कहा था फिल्म राधे का निगेटिव रिव्यू करने पर उनके साथ ऐसा हो रहा है। जबकि सलमान की टीम ने बयान जारी करते हुए कहा था कि यह केस इसलिए किया है, क्योंकि उन्होंने सलमान को बदनाम करने के लिए उन्हें भ्रष्ट बताया है। इसके बाद सलमान के सपोर्ट में सिंगर मीका सिंह आगे आए थे और केआरके ने सिंगर से भी पंगा ले लिया था।
सलमान खान, मीका सिंह और पूरे बॉलीवुड को लेकर ट्वीट कर चुके केआरके ने अब दिशा पाटनी को भी नहीं छोड़ा। एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘दिशा पाटनी आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। आप बुड्ढे एक्टर्स के साथ बुरी दिखती हो। इसलिए सिर्फ टाइगर के साथ काम किया करें।’
इसके पहले केआरके ने बॉलीवुड को आड़े हाथ लेते हुए कहा था, ‘बॉलीवुड के गुंडे भाई ये तो तू 100 प्रतिशत मानकर चल, कि मैं आउटसाइडर भले ही हूं, लेकिन मैं दूसरा सुशांत सिंह राजपूत नहीं बनूंगा, ना ही मैं मरूंगा और ना ही बॉलीवुड की जीत होगी। इस बार बॉलीवुड की हार होगी। क्योंकि इस बार बॉलीवुड ने गलत आदमी से पंगा लिया है।’
केआरके ने आगे लिखा, ‘मैंने इस बॉलीवुड के गली के गुंडे को टीवी एक्टर ना बना दिया ना तो मेरा नाम भी केआरके नहीं। जिस दिन इस क्रिमिनल का करियर खत्म उस दिन चमचे खुद ही खत्म। अब ये लड़ाई आर पार की होगी और ऐसी होगी की बॉलीवुड के इतिहास में दर्ज की जाएगी।’
तो वहीं केआरके ने सलमान से पंगा लेने के बाद सिंगर मीका सिंह को भी भला बुरा कहा था। जिसके बाद मीका और केआरके के बीच लगातार ट्विटर वॉर देखने को मिल रही है। लेकिन ये विवाद अब ज्यादा बड़ा हो चला है और मीका सिंह ने केआरके पर एक गाना बनाकर रिलीज कर दिया है। जिसके जवाब में केआरके ने कहा है कि अब मेरी वीडियो का इंतजार करो। बता दें, मीका सिंह के गाने का टाइटल ‘केआरके कुत्ता’ है।