नई दिल्लीः केन्द्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 18 दिन से चल रहे किसान आंदोलन के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है. पुलिस ने लोगों को बंद और खुले रास्तों के बारे में जानकारी दी है और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी. किसान संघों के प्रमुख की भूख हड़ताल को देखते हुए नई एडवाइजरी जारी की जा सकती है , पुलिस के अलर्ट के अनुसार, पीरागढ़ी से नांगलाई रोड पर एब ट्रैफिक सामान्य है. इससे पहले एडवाइजरी में बताया गया था कि सिंघु बॉर्डर, औचंदी बॉर्डर, प्याऊ मनियारी, सबोली, मंगेश बॉर्डर, टिकरी, डानसा, गाजीपुर और चिल्ला बॉर्डर बंद रहेंगे.इसके साथ ही पुलिस ने कोरोना वायरस नियमों का पालन करने की भी अपील की है. पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाने औऱ हाथों को सैनेटाइज करने को कहा है.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल भी रखेंगे एक दिन का उपवास
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि वो किसानों के समर्थन में कल यानी सोमवार को एक दिन का उपवास रखेंगे. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तमाम समर्थकों से भी एक दिन का उपवास रखने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा और कहा, “कुछ केंद्र सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता कह रहे हैं कि किसान राष्ट्र-विरोधी हैं. कई पूर्व सैनिक, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, गायक, मशहूर हस्तियां, डॉक्टर, व्यापारी किसानों का समर्थन कर रहे हैं. बीजेपी से पूछना चाहते हैं कि क्या ये सभी लोग भी देशद्रोही हैं?