राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ. साउड दिल्ली इलाके के साकेत रेसिडेंट कॉम्प्लेक्स में आग गई. आग चौथे फ्लोर पर लगी थी. हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है मौके पर स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की मौजूद है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को शाम करीब 5.30 बजे आग लगने की सूचना पीसीआर में मिली. इसके बाद टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. फिलहाल आग लगने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. पुलिस और दमकल की टीम मौके पर तफ्तीश कर रही है.