आम राय बन रही है कि एक हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाना चाहिए
एक हफ्ते तक बढ़ाया जा रहा है
अब 31 सोमवार सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा
अगर एक हफ्ते भी ऐसे ही मामले कम सिलसिला जा रहा तो 31 तारीख से अनलॉक प्रकिया शुरू करेंगे
लेकिन एकदम सबकुछ नही खोलेंगे
धीरे धीरे दिल्ली को अनलॉक किया जाएगा
आज दिल्ली में संक्रमण सिर्फ 2.5 प्रतिशत रह गई है
24 घन्टे में 1600 केस पाए गए हैं
जब पूरे देश मे दूसरी लहर आई थी तो
देश मे सबसे पहला लॉकडाउन दिल्ली में लगा था
1 महीने में दिल्ली के लोगो के अनुशासन की वजह से कोरोना की वेव कमजोर हो रही है
अब ऐसा लग रहा है कि काबू पाते नजर आ रहे है
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार काफी कम हुई है
सभी ने मिलकर सारी समस्याओं को खत्म करने में बड़ी भूमिका निभाई
वैक्सीन की समस्या भी जल्दी दूर होंगी मुझे पूरी उम्मीद है
डॉक्टर और नर्स ने 24 घँटे काम किया है,कई डॉक्टर शहीद हो गए,हम कर्जदार है उनके
हमारी कोशिश है कि उन शहीदों को सम्मानजनक 1 करोड़ राशि दी जाए और हम दे रहे हैं
हम वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहे है
हमारी कोशिश है जल्द से जल्द दिल्लीवासियों को वैक्सीन लग सके
तीसरी वेव अगर आती है तो दिल्ली सरकार उसकी भी तैयारी कर रही है