मौसम विभाग के मुताबिक ताउते अगले 24 घंटे में गंभीर और उसके बाद बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। यह 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर रुख करेगा। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर इसके भारी तबाही मचाने का आसार है। ताउते चक्रवात से अबतक कर्नाटक में चार लोगों की मौत हो गई और 73 गांव प्रभावित हैं।
गोवा में पूरे दिन जारी रहेगी बारिश- मौसम विभाग
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, ताउते चक्रवात के दोपहर के बाद उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ने की संभावना है। विभाग का कहना है कि इसका केंद्र गोवा का उत्तर, उत्तर पश्चिम होगा और आज पूरे दिन यहां बारिश और आंधी जारी रहेगी।
ताउते चक्रवात से अबतक 4 लोगों की मौत- कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने जानकारी दी कि ताउते चक्रवात की वजह से पिछले 24 घंटे में छह जिलों, तीन समुद्री तटों और तीन मलनाद जिलों में भारी बारिश हुई। अबतक चार लोगों की जान चली गई है और 73 गांव प्रभावित हुए हैं।