राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पूर्व निजी सचिव वी. कल्याणम 1943 में बापू के निजी सचिव बने थे और 1948 में उनकी हत्या के समय तक वह इस पद पर तैनात थे
नई दिल्ली, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पूर्व निजी सचिव वी. कल्याणम का यहां मंगलवार को 99 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी छोटी बेटी नलिनी ने बताया कि कल्याणम का निधन बुजुर्ग उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण हुआ। कल्याणम 1943 में बापू के निजी सचिव बने थे और 1948 में उनकी हत्या के समय तक वह इस पद पर तैनात थे।
कुछ समय पहले कल्याणम ने यह दावा करते हुए पूरे देश को चौंका दिया था कि 73 साल पहले जब महात्मा गांधी की हत्या की गई थी, तो उनके आखिरी शब्द ‘हे राम’ नहीं थे। हालांकि बाद में उन्होंने यह कहकर अपनी बात का स्पष्टीकरण दिया था कि उनकी बात का गलत मतलब लिखा गया था।
उन्होंने कहा था कि मैंने कभी यह नहीं कहा कि गांधी जी ने हे राम नहीं कहा था। उन्होंने सफाई देते हुए कहा, मैंने यह कहा था कि मैं उन्हें हे राम कहते हुए नहीं सुना। उन्होंने कहा, मैं घटना के बाद भीड़ के शोर के कारण कुछ भी नहीं सुन पाए थे।