नंदीग्राम में ममता बनर्जी और सुवेंदु अधिकारी के बीच रोमांचक टक्कर चलती रही. कभी ममता आगे हुईं, तो कभी सुवेंदु लेकिन आखिरकार सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1957 वोटों से मात देने में सफल रहे.
पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजे आज आ रहे हैं. राज्य के कई वीआईपी इन नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बंगाल में ही नंदीग्राम वो सीट है जो इस वक्त देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट बनी हुई है. लेकिन बंगाल चुनाव में सीएम ममता बनर्जी खुद अपनी सीट नहीं बचा पाईं. नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी के हाथों उन्हें 1957 वोटों से शिकस्त झेलनी पड़ी है. ममता ने अपनी हार स्वीकार कर ली है हालांकि, अभी नंदीग्राम में वोटों की गिनती जारी है.