देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चुनाव आयोग पर की गई मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणियों के ख़िलाफ़ केंद्रीय चुनाव आयोग शनिवार को सुप्रीम कोर्ट चला गया.
मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग के कर्मचारियों को चार राज्यों में चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल को लागू करने में नाकाम रहने के लिए ज़िम्मेदार माना था और टिप्पणी की थी कि इन पर हत्या की धाराओं के तहत मुक़दमा चलाया जाना चाहिए.
सख़्त टिप्पणियों के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग की याचिका को हाई कोर्ट ने सुनने से इनकार कर दिया था जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच सोमवार को इस पर सुनवाई करेगी.
चुनाव आयोग के वकील अमित शर्मा ने कहा है, “हमने हाई कोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ अपील दायर की है.”