कोरोना महामारी की इस मुश्किल घड़ी में बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद लगातार जरूरतमंदों की मदद करने में लगे हुए हैं। इस समय किसी न किसी को अस्पताल में बेड, इंजेक्शन, ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। सोनू सूद की पूरी कोशिश रहती है कि लोगों की हरसंभव मदद हो जाए। ऐक्टर ने हाल ही में एक शख्स के लिए बेड का इंतजाम किया था लेकिन उनका कोविड के कारण निधन हो गया है। इस घटना के बारे सुनकर में वह काफी आहत हो गए।
सोनू सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने पिछली रात 1 बजे उसे शख्स को गाजियाबाद में बेड दिलवाया था। लेकिन अभी जानकारी मिली की हमने उसे खो दिया है। हमने अपना बेस्ट करने की कोशिश की, लेकिन कभी-कभी जिंदगी बहुत अनफेयर हो जाती है। मेरा दिल उन परिवारों की गुजारिशों को सुनकर टूट जाता है। आज एक नई शुरुआत है, यहां बहुत सी जिंदगियां ऐसी हैं जिन्हें बचाया जाना है।’
कोरोना पीड़ितों की मदद करते हुए सोनू सूद खुद कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके बावजूद सोनू सूद घर में रहते हुए लोगों की मदद कर रहे थे। फिलहाल, वह कोरोना निगेटिव आ चुके हैं और लोगों की मदद करने में जुट गए हैं। बताते चलें कि ऐक्टर ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली थी।