15.1 C
Delhi
Sunday, December 22, 2024

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल के शुभारंभ करते हुुए कहा-कि पिछली सरकारों ने एक साजिश के तहत 21 चीनी मिलें बेचीं

उत्‍तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बस्‍ती की मुंडेरवा और गोरखपुर की पिपराइच चीनी मिल के सल्‍फरमुक्‍त चीनी मिल का लोकार्पण किया। बुधवार शाम सीएम गोरखपुर पहुंचे। यहां पिपराइच चीनी मिल के सल्‍‍‍‍फरमुुुुक्‍त प्‍‍‍‍‍‍लांट का शुभारंभ करते हुुए इस सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने एक साजिश के तहत 21 चीनी मिलें बेचीं। जब हमारी सरकार बनी तो हमने पिपराइच और मुंडेरवा में नई चीनी मिलें खोलीं। नई मिलों में चार गुना अधिक गन्ने का प्रसंस्करण किया गया।

पुरानी चीनी मिलें साल में जहां 12 लाख कुन्तल गन्ना पेराई करती थीं वहीं अब चीनी मिलें चार गुना पेराई कर रही हैं। सभी किसानों को गन्‍ना मूल्‍य का भुगतान दिया गया है। इसके पहले उन्हें मुंडेरवा चीनी मिल में सल्‍फरमुक्‍त प्‍लांट का लोकार्पण करना था लेकिन वहां कोहरे की वजह से उनका हेलीकाप्‍टर उतर नहीं पाया।

मुख्‍यमंत्री, आज गोरखनाथ मंदिर रात्रि विश्राम करेंगे। कल वह यहां शुरू हो रहे पूर्वांचल के विकास पर आधारित वेबिनार-सह सेमिनार और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह के समापन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मुंडरेवा और पिपराइच चीनी मिलों का लोकार्पण मुख्‍यमंत्री ने पिछले साल किया था। उसी समय उन्होंने घोषणा की थी कि दोनों चीनी मिलों में सल्फरमुक्त चीनी का उत्पादन किया जाएगा। 

इस चीनी की बिक्री से किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान मिलों के लिए आसान होगा। मुंडेरवा और पिपराइच शासन से प्राप्त वित्तीय सहायता वाली पहली चीनी मिलें हैं जहां सल्फरमुक्त प्लांट की स्थापना की गई है। पेराई सत्र 2020- 21 का शुभारंभ सल्फरमुक्त चीनी के उत्पादन के साथ ही किया जा रहा है।  

मुंडेरवा में 4.02,पिपराइच में 4.43 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ 
मुंडेरवा और पिपराइच चीनी मिलों द्वारा पिछले पेराई सत्र में 45.33 तथा 44.18 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर क्रमश: 4.02 लाख क्विंटल तथा 4.43 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया। इसके अलावा पिपराइच चीनी मिल ने 3 लाख 15 हजार 690 मेगावाट और मुंडेरवा चीनी मिल ने 41 हजार 877 मेगावाट बिजली का उत्‍पादन कर राजस्व भी कमाया। गन्‍ना विभाग के अनुसार मुंडेरवा चीनी मिल द्वारा कुल 139.86 करोड़ और पिपराइच चीनी मिल द्वारा कुल 145.23 करोड़ के गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है।

पूर्वांचल के विकास पर मंथन, राष्‍ट्रीय मेगा सेमिनार, सह वेबिनार का उद्घाटन करेंगे सीएम 

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के नियोजन विभाग की ओर से 10 से 12 दिसंबर तक राष्ट्रीय मेगा सेमिनार- सह वेबिनार का उद्घाटन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन से होने वाले इस सेमिनार में देश-विदेश के 300 से ज्यादा विद्वान, पूर्वांचल के 28 जिलों की चुनौतियों पर मंथन करेंगे। इसके साथ ही पूर्वांचल की तरक्की का ब्लू प्रिंट तैयार होगा। 

गुरुवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी और वेबिनार का उदघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन से करेंगे। ‘पूर्वांचल का सतत विकास: मुद्दे, रणनीति एवं भावी दिशा’ विषयक संवाद में पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह और दयाशंकर मिश्र दयालु विशिष्ठ अतिथि होंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह समारोह की अध्यक्षता करेंगे। अपराह्न 4 बजे से यह कार्यक्रम शुरू होगा।

इस मेगा सेमिनार में प्राथमिक क्षेत्र, विनिर्माण क्षेत्र, सेवा क्षेत्र, सामाजिक और जल क्षेत्र समेत 5 अहम क्षेत्र शामिल हैं। प्रत्येक क्षेत्र से कुल मिलाकर 45 तकनीकी सत्रों आयोजित होंगे। इसके अलावा छह विशेष सत्रों भी आयोजित होंगे जिनमें विभिन्न विभागों के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ देश के विभिन्न विश्विद्यालयों के कुलपति, सीएसआईआर और आईसीएआर के विशेषज्ञ शामिल होंगे। विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन, संवाद भवन, रसायन विभाग, बॉयोटेक्नोलॉजी और प्राणी विज्ञान के साथ संवाद भवन से जुड़े कॉन्फ्रेंस हाल और प्रशासनिक भवन के कमेटी हाल में संवाद आयोजित होगा। सभी भवनों को इंटरनेट के माध्यम से एलईडी स्क्रीन्स और आधुनिक प्रोजेक्टर से जोड़ कर बुधवार को डेमो को परखा गया। ऑफ-लाइन और ऑनलाइन मौजूद सभी वक्ता और प्रतिभागी एक साथ जुड़ कर चर्चा कर सकते हैंं।

औद्योगिक विकास और स्वरोजगार का माहौल बनाने की कोशिश
पूर्वांचल विकास लिए सरकार को औद्योगिक विकास पर खासा जोर है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जा सके। ऐसे में विशेष समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ खादी, टेरोकोटा शिल्प, आर्गेनिक खाद, ओडीओपी, सेरेमेटिक पोटरी को बढावा देने की रूपरेखा तैयार होगी। 

एमएसएमई को सस्ते ऋण पर चर्चा
इस बात पर भी समाधान सुझाया जाएगा कि उद्यमियों को व्यापार शुरू करने के लिए वित्तीय समस्याओं का सामना न करना पड़े। संगोष्ठी में बैंकर्स मीट भी आयोजित होगी। पूर्वांचल के उद्योगों खास कर एमएसएमई सेक्टर को कैसे सस्ते ऋण उपलब्ध कराए जाए, मंथन किया जाएगा। 

स्टार्टअप और इंटरप्रेन्योरशिप के लिए भी सत्र
पूर्वांचल के लिए स्पेशल पैकेज पर एक विशेष सत्र होने के साथ स्टार्ट-अप एंड इंटरप्रेन्योरशिप के लिए भी एक सत्र आयोजित होगा। आखिरी सत्र में 40 विशेषज्ञ पूर्वांचल के समुचित विकास में रिसर्च और डेवलपमेंट का खाका तैयार करेंगे।

अमेरिका, लंदन से जुड़ेंगे विशेषज्ञ और उद्यमी
तीन दिवसीय सेमिनार के विभिन्न सत्रों में देश भर के ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ और उद्यमी जुडेंगे। वाशिंगटन से पापा जान्स पिज्जा चेन के सीईओ सुनील सिंह, यूनिवर्सिटी ऑफ  जार्जिया के भोजन और विज्ञान विशेषज्ञ प्रो राकेश सिंह, साउथ एशिया के इंटरनेशनल पोटैटो सेंटर के डायरेक्टर डॉ. उमा शंकर सिंह, बांग्लादेश से मत्सय विज्ञानी डॉ बिनय कुमार चक्रवर्ती, वेस्ट चेस्टर के पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ राजेश सिंह, यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंंदन के मेडिकल विशेषज्ञ डॉ एस सुमन और डॉ वैभव मिश्रा, एफआई इन्वेस्टमेंट ग्रुप के चेयरमैन फ्रैंक इस्लाम, मोंटगेमरी कालेज से प्रो संजय राय, ब्रिटिश अमेरिकन यूनिवर्सिटी से प्रो मनोज कुमार मिश्रा, वाशिंगटन डीसी से उद्यमी सुनील सिंह, कोलोराडो यूनिवर्सिटी से प्रो अजय झा, यूनिवर्सिटी ऑफ इलीनोइस से प्रो राम सिंह सेमिनार के आकर्षण का केंद्र होंगे।

सोशल डिस्टेसिंग के लिए होंगे इंतजाम
सेमिनार के दौरान सरकार की कोविड गाइडलाइन पालन होगा। दीक्षा भवन और संवाद भवन में संतरी और काली रंग की सीट लगाई गई है। काली रंग की सीट पर अतिथि बैठेंगे तो संतरी रंग की सीट खाली रखनी होगी। ताकि सोशल डिस्टेंस बन सके। जलपान और खानपान की व्यवस्था भी कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रख कर की गई है।

एमपी शिक्षा परिषद संस्‍थापक समारोह के समापन कार्यक्रम को करेंगे सम्‍बोधित
बुधवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक के बाद एक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। एमपी इंटर कॉलेज में सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद संस्थापक सप्ताह समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़ेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 1.50 बजे से 2.05 बजे तक सिकरीगंज क्षेत्र के ग्राम नकोरा गांव में पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे की समीक्षा कर प्रगति जांचेंगे। असल में नकोरा गांव के पास ही गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे का पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेस-वे से जुड़ाव होता है। इसी खास कारण से सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा के लिए नकोरा गांव को चिह्नित किया है। नकोरा गांव का निरीक्षण कर सीएम  2.25 से 2.40 बजे तक घाघरा नदी पर निर्माणाधीन कम्हरिया घाट पुल का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद आजमगढ़ के रवाना हो जाएंगे। 

दीक्षा भवन में पूर्वांचल के विकास पर संगोष्ठी को करेंगे संबोधित
आजमगढ़ से सीएम योगी आदित्यनाथ की एक घंटे बाद वापसी होगी। सीएम अपराह्न 4 बजे शाम 5 बजे तक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में पूर्वांचल के समग्र विकास को लेकर तीन दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार-सह सेमिनार के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर एम्स में शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक ‘स्वास्‍थ्‍य पूर्वी उत्तर प्रदेश-एक पहल’ संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। इसके बाद गोरखनाथ मंदिर लौट में रात्रि विश्राम करेेंगे। शुक्रवार की दोपहर उनके लखनऊ प्रस्थान की उम्मीद है।

newsaddaindia6
newsaddaindia6
Anita Choudhary is a freelance journalist. Writing articles for many organizations both in Hindi and English on different political and social issues

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »