देश बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं. दूसरी ओर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक के अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत से गंभीर समस्या पैदा हो गई है. मरीज बिना ऑक्सीजन के तड़प-तड़प कर मर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग हो रही है. पीएम ने पहले कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कीं. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि देश में ऑक्सीजन की कमी हर दिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार को ऑक्सीजन प्लांट्स का कंट्रोल सेना के हवाले कर देना चाहिए.
केजरीवाल ने कहा, ‘हमने केंद्र को मंत्रियों को फोन किए. उन्होंने पहले मदद की पर अब वो भी थक गए. अगर दिल्ली में ऑक्सीजन की फैक्ट्री नहीं है तो क्या दो करोड़ लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिलेगी. जिन राज्यों में ऑक्सीजन प्लांट हैं, वो दूसरों की ऑक्सीजन रोक सकते हैं. ऑक्सीजन रुक जाए और लोगों की मौत की नौबत आ जाए तो मैं फोन उठाकर किससे बात करूं, कोई ट्रक रोक ले तो किसे फोन करूं. हम लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं. अगर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया तो हालात बिगड़ेंगे.’