बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। अनुपम की बेहतरीन कलाकारी का उदाहरण फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में भी देखने को मिला था, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार में नजर आए थे। हालांकि अनुपम को मनमोहन बनाने वाले मेकअप आर्टिस्ट प्रणय दीपक सावंत का निधन हो गया है।
अनुपम खेर ने दी श्रद्धांजलि
अनुपम खेर को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के गेटअप में ढालने वाले मेकअप आर्टिस्ट प्रणय दीपक सावंत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर दी है। अनुपम ने दो वीडियोज और दो फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। एक वीडियो में जहां अनुपम खेर, मनमोहन बनते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरे वीडियो को प्रणय ने ही शूट किया था।
प्रणय के निधन से दुखी अनुपम
अनपुम खेर ने सोशल मीडिया पर वीडियोज और फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘एक अच्छी परफॉर्मेंस के पीछे बहुत सारे लोगों का योगदान होता है। 33 वर्षीय मेकअप आर्टिस्ट प्रणय दीपक सावंत के निधन से दुखी हूं। द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर में प्रणय ने ही मेरा मेकअप किया था। वो जीनियस था, उसके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं, ओम शांति।’ अनुपम के पोस्ट पर उनके फैन्स सहित अन्य सोशल मीडिया यूजर्स भी प्रणय को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कैंसर से जूझ रही हैं किरण खेर
गौरतलब है कि एक ओर जहां पूरे विश्व में कोरोना का संकट गहराया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर अनुपम खेर की पत्नी, नेता व अभिनेत्री किरण खेर ब्लड कैंसर से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने ही कुछ वक्त पहले दी थी। इन मुश्किल हालातों में भी अनुपम खेर आशावादी बने हुए हैं और सभी को किरण के लिए प्रार्थना करने के लिए कह रहे हैं।