कोरोना वायरस अब पहले से भी अधिक विकराल रूप धारण करता नजर आ रहा है। पूरे विश्व में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है, वहीं भारत में भी हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती दिख रही है। सिनेमा से जुड़े सितारे भी इसकी चपेट में आते नजर आ रहे हैं। इस बीच अभिनेता ललित परिमू भी कोविड संक्रमित हो गए हैं, वहीं परेशान की बात ये ही कि ललित की तबीयत काफी खराब है और वो आईसीयू में भर्ती हैं।
हंसल मेहता ने किया ट्वीट
हंसल मेहता ने ललित परिमू के लिए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में हंसल ने ललित के अस्पताल और बेड नंबर तक की जानकारी दी है। इसके साथ ही हंसल ने बताया है कि ललित की हालत ठीक नहीं है और उन्हें प्लाज्मा की सख्त जरूरत है। हंसल ने अपने पोस्ट में ललित का ब्लड ग्रुप भी मेंशन किया है।
मदद मिली या नहीं
हंसल मेहता के ट्वीट को कई सितारों ने रिट्वीट किया है और अधिक से अधिक शेयर किया है, ताकि ललित को मदद मिल सके। मनोज बाजपेयी ने भी हंसल मेहता के ट्वीट को रिट्वीट किया है। बता दें कि अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि ललित को मदद मिल पाई है या नहीं
कौन हैं ललित परिमू
गौरतलब है कि ललित परिमू छोटे पर्दे के साथ ही कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। ललित ने फिल्म ‘हैदर’, ‘एजेंट विनोद’, ‘मुबारकां’, ‘हजार चौरासी की मां’ सहित कई फिल्मों में अपना दम दिखाया है। इसके साथ ही ललित को टीवी शक्तिमान में डॉ. जैकाल के किरदार के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि ललित, हंसल मेहता की वेब सीरीज स्कैम 1992 में काम कर चुके हैं।