चुराचंदपुर, 13 सितंबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मणिपुर के चुराचंदपुर का दौरा कर राज्य के लोगों के साहस और जोश की जमकर सराहना की। भारी बारिश के बावजूद सड़क मार्ग से 65 किलोमीटर की यात्रा कर इंफाल से चुराचंदपुर पहुंचे पीएम ने कहा, “मणिपुर साहस और वीरता की धरती है। मैं यहां के लोगों के जज्बे को सलाम करता हूं।”
उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से यात्रा संभव नहीं हुई, लेकिन सड़क मार्ग से आते वक्त तिरंगा थामे युवाओं और बुजुर्गों का उत्साह देखकर उनका मन गदगद हो गया। “यह पल मैं जीवन में कभी नहीं भूल सकता,” पीएम ने कहा।
मणिपुर बनेगा नॉर्थ-ईस्ट का सितारा
प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही ‘मणि’ है, जो भविष्य में पूरे नॉर्थ-ईस्ट की चमक बढ़ाएगी। उन्होंने केंद्र सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि मणिपुर को विकास के पथ पर तेजी से ले जाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस दौरान पीएम ने लगभग 7 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें 3,600 करोड़ की शहरी सड़क, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन परियोजना, 2,500 करोड़ की पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं और मणिपुर इन्फोटेक विकास (MIND) परियोजना शामिल हैं। इसके अलावा, कामकाजी महिलाओं के लिए नौ स्थानों पर छात्रावास की सुविधा की घोषणा भी की गई।
विकास परियोजनाओं से बदलेगी तस्वीर
पीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं मणिपुर के लोगों, विशेषकर पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले जनजातीय समुदायों के जीवन को और बेहतर बनाएंगी। उन्होंने भारी बारिश के बीच सभा में पहुंचे लोगों का आभार जताते हुए कहा, “आपके प्यार और उत्साह ने मेरे दिल को छू लिया।”
मणिपुर के इस दौरे को विकास और एकजुटता के संदेश के रूप में देखा जा रहा है, जो राज्य के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है।