कन्नूर, 12 सितंबर 2025: केरल के कन्नूर जिले की पय्यवूर ग्राम पंचायत ने एक अनूठे सामूहिक विवाह कार्यक्रम ‘पय्यवूर मंगलम’ की शुरुआत की है, जिसने सबका ध्यान खींचा है। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से शादी में अड़चन झेल रहे लोगों को सहारा देना है। लेकिन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ने पंचायत को हैरानी में डाल दिया, जब 3000 पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 200 महिलाओं ने शादी के लिए आवेदन किया।
इस असंतुलन को देखते हुए पंचायत ने पुरुषों के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी और अब केवल महिलाओं के आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। पंचायत अध्यक्ष साजू जेवियर ने बताया कि यह सामूहिक विवाह समारोह अक्टूबर में आयोजित होगा, जिसमें सभी जातियों और धर्मों के लोग हिस्सा ले सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए फॉर्म सोशल मीडिया पर उपलब्ध कराए गए हैं, और महिलाओं के आवेदन सिंगल्स विमेंस वेलफेयर एसोसिएशन के जरिए लिए जा रहे हैं। पंचायत का कहना है कि यह आयोजन न केवल विवाह प्रक्रिया को सरल बनाएगा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को कम करने में भी मददगार होगा।
‘पय्यवूर मंगलम’ सामाजिक समावेशिता और सहयोग का प्रतीक बन रहा है, लेकिन कम महिला आवेदकों ने आयोजकों के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है। पंचायत अब महिलाओं को इस पहल में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान दे रही है, ताकि यह आयोजन पूरी तरह सफल हो सके।