उज्जैन, 09 अगस्त 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के क्षिप्रा विहार के समीप नर्मदा वाटिका और शिवांजलि गार्डन में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया। इस दौरान उन्होंने बहनों से राखी बंधवाकर अपनी दो दशक पुरानी परंपरा को निभाया। भावुक अंदाज में सीएम ने कहा, “आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मेरी बहनों के आशीर्वाद का ही परिणाम है।”
रक्षाबंधन: भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का उत्सव
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन को भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का प्रतीक बताते हुए कहा कि जिस घर में माता-बहनें होती हैं, वहां सुख, समृद्धि और ईश्वर का आशीर्वाद होता है। उन्होंने पौराणिक कथाओं का जिक्र करते हुए भगवान श्रीकृष्ण और द्रौपदी के रिश्ते का उदाहरण दिया, जो इस पर्व की महत्ता को दर्शाता है। सीएम ने कहा, “महाकाल की कृपा और बहनों के आशीर्वाद से मेरी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं।”
उज्जैन का विकास, बहनों का सशक्तिकरण
डॉ. यादव ने उज्जैन में हो रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बहनों के आशीर्वाद से ही शहर विज्ञान, अध्यात्म और धर्म की नगरी बन रहा है। देवास और इंदौर रोड पर नए उद्योगों के खुलने से हजारों बहनों को रोजगार मिला है। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपये का विशेष उपहार और 1250 रुपये की राशि भेजी गई है।
सिंहस्थ 2028 की तैयारियां जोरों पर
मुख्यमंत्री ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उज्जैन में आने वाले श्रद्धालुओं को विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी। नए घाटों का निर्माण और औद्योगिक विकास से रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम रेडीमेड कपड़ों का निर्यात बढ़ाएंगे और बहनों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाएंगे।”
तिरंगा फहराने की अपील
कार्यक्रम में सीएम ने सभी से 15 अगस्त को अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास और शांति की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
बहनों ने बांधी राखी, हुआ कन्या पूजन
इस अवसर पर पार्षद निर्मला परमार, सुगनबाई बाघेला, ब्रह्मकुमारी आश्रम की मंजू दीदी और उषा दीदी सहित कई बहनों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी। सीएम ने बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा, “महाकालेश्वर से प्रार्थना है कि मेरी बहनों के जीवन में कभी कोई कष्ट न आए।”
कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद रहीं। यह आयोजन भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और उज्जैन के विकास की नई गाथा का साक्षी बना।