नई दिल्ली, 8 अगस्त 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की गुरुवार देर रात दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में पार्किंग विवाद को लेकर नृशंस हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली घटना जंगपुरा भोगल लेन में हुई, जहां पड़ोसियों ने 42 वर्षीय आसिफ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे स्कूटर पार्किंग को लेकर शुरू हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। जांच में पता चला कि आरोपी उज्ज्वल (19) और गौतम (18) ने आसिफ के सीने पर नुकीले हथियार (पोकर) से वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत एफआईआर (233/25) दर्ज की है।
पहले भी हो चुका था झगड़ा
आसिफ की पत्नी साइनाज कुरैशी ने बताया कि आरोपियों के साथ पहले भी पार्किंग को लेकर विवाद हो चुका था। घटना वाले दिन आसिफ ने देखा कि पड़ोसियों ने उनका दोपहिया वाहन उनके घर के मुख्य द्वार के सामने खड़ा किया था। वाहन हटाने की मांग पर आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, और लोग इस क्रूर हत्याकांड से स्तब्ध हैं।