वाराणसी, 06 अगस्त 2025: उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा ने बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में जनसुनवाई आयोजित कर महिला अपराध से संबंधित प्रकरणों के प्राथमिकता पर निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 10 प्रकरण सामने आए, जिनमें से एक निराश्रित महिला पेंशन से संबंधित मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरणों को गुणवत्तापूर्ण और शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को सौंपा गया।

गीता विश्वकर्मा ने अधिकारियों को महिलाओं के मुद्दों पर पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और शिकायतों पर त्वरित जांच व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। साथ ही, आगामी जनपद भ्रमण के दौरान ब्लॉक स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल आयोजित करने के निर्देश भी दिए।
जिला कारागार और चिकित्सालय का निरीक्षण
जनसुनवाई के बाद गीता विश्वकर्मा ने जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र के साथ जिला कारागार का दौरा किया। उन्होंने महिला बैरक में निरुद्ध कैदियों से मुलाकात कर उनके खान-पान, रहन-सहन और चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कारागार अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि महिला सदन को ‘महिला सुधार गृह’ के नाम से संबोधित किया जाए और जिन कैदियों के पास अधिवक्ता नहीं हैं, उन्हें विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

इसके बाद पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय की महिला विंग का निरीक्षण किया गया। चिकित्सा अधीक्षक को दवाओं की उपलब्धता और उनकी एक्सपायरी तिथि पर ध्यान देने तथा भर्ती महिलाओं को सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वन स्टॉप सेंटर के निरीक्षण में पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं और अभिलेखों के रखरखाव का अवलोकन किया गया।

इन अधिकारियों की रही उपस्थिति
जनसुनवाई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी, अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध) नम्रता श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्र, एसीपी सारनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, संरक्षण अधिकारी, प्रभारी महिला थाना, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर पांडेपुर और जेंडर स्पेशलिस्ट सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।