वाराणसी, 5 अगस्त 2025: पवित्र गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है, जिसके चलते वाराणसी नगर निगम ने कमर कस ली है। बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू किए गए हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के नेतृत्व में 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो आपात स्थिति में तत्काल सहायता सुनिश्चित करेगा।
नगर निगम ने क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) का गठन किया है, जिसमें जलकल, प्रकाश, अभियंत्रण और सफाई विभाग के अधिकारी शामिल हैं। यह टीम बाढ़ से जुड़ी समस्याओं का तुरंत समाधान करेगी। किसी भी आपातकाल के लिए नागरिक टोल-फ्री नंबर 18001805567, 1533 या मोबाइल नंबर 8601872688 पर संपर्क कर सकते हैं।
राहत शिविरों में मुस्तैदी, बीमारियों पर नजर
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 25 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहाँ तीन शिफ्टों में सफाईकर्मी और सुपरवाइजर तैनात हैं। बीमारियों से बचाव के लिए नियमित फॉगिंग, एंटी-लार्वा स्प्रे और साइफेनिथ्रिन का छिड़काव किया जा रहा है।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन पर कॉल करें, सहायता तुरंत उपलब्ध होगी। वाराणसी प्रशासन की यह मुस्तैदी शहरवासियों के लिए राहत की उम्मीद जगा रही है।