कन्नूर, 4 अगस्त 2025: केरल के कन्नूर में ‘जनता के डॉक्टर’ के नाम से मशहूर डॉ. एके रायरू गोपाल का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पांच दशकों तक मात्र 2 रुपये की फीस में हजारों गरीब मरीजों का इलाज करने वाले इस समाजसेवी चिकित्सक की विदाई ने पूरे समुदाय को शोक में डुबो दिया।
डॉ. गोपाल अपने घर ‘लक्ष्मी’ में बने क्लीनिक में सुबह 4 बजे से शाम 4 बजे तक मरीजों को देखते थे। सैकड़ों लोग रोज उनके पास आते, और जिनके पास दवा के पैसे नहीं होते, उन्हें भी वह मुफ्त दवा दे देते। उनकी सेवा का भाव उन्हें गरीबों का मसीहा बनाता था।
पुरस्कार से सम्मानित, सेवा का जज्बा
डॉ. गोपाल को सर्वश्रेष्ठ फैमिली डॉक्टर के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पुरस्कार से नवाजा गया था। मई 2024 में खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें क्लीनिक बंद करना पड़ा, जिससे मरीजों में निराशा छा गई। पय्यम्बलम में उनके अंतिम संस्कार के दौरान समुदाय ने उस शख्स को नम आंखों से विदाई दी, जिसने साबित किया कि चिकित्सा सेवा है, व्यवसाय नहीं।
मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने डॉ. गोपाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “डॉ. गोपाल ने आधी सदी तक केवल 2 रुपये में मरीजों का इलाज किया। उनकी सेवा गरीबों के लिए वरदान थी।”
डॉ. गोपाल की सादगी और समर्पण की कहानी हर किसी को प्रेरित करती रहेगी। उनके जाने से कन्नूर ने न केवल एक डॉक्टर, बल्कि एक सच्चा समाजसेवी खो दिया।