वाराणसी, 3 अगस्त 2025: श्रावण मास के अंतिम सोमवार की पूर्व रात्रि बाबा विश्वनाथ की नगरी में भक्तों की उमड़ी भीड़ के बीच पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को गोदौलिया से लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर तक पैदल निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। कांवरियों की भारी आमद और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने गेट नंबर-4, नंदी चौराहा, गोदौलिया और गंगा घाट क्षेत्रों में तैनात पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

कमिश्नर अग्रवाल ने कांवरियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुविधाओं का आकलन किया। उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा, डीसीपी गौरव बंसवाल, एडीसीपी सरवणन टी और एसीपी डॉ. अतुल रंजन त्रिपाठी ने भी निरीक्षण में हिस्सा लिया। इस दौरान भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण और खासकर महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया।

कमिश्नर ने सुरक्षाकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो और सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए। स्थानीय और दूरदराज से आए भक्तों ने पुलिस की मुस्तैदी और प्रशासन की तत्परता की जमकर तारीफ की।

श्रावण के इस पवित्र अवसर पर काशी की गलियों में भक्ति और सुरक्षा का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसने बाबा विश्वनाथ के दर्शन को और भी सुगम व सुरक्षित बनाया।