नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025: स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को स्वच्छता से जोड़ते हुए भारतीय रेलवे ने 1 अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने इस अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और श्रमदान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
सतीश कुमार ने स्टेशन पर सफाई मशीनों का निरीक्षण किया और यात्रियों से संवाद कर उनके सुझाव लिए। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत मुहिम को रेलवे पूरे जोश के साथ लागू कर रहा है। इस अभियान के पहले चरण में 15 दिनों तक सभी प्रमुख स्टेशनों पर सफाई होगी। इसके बाद 16 अगस्त से अक्टूबर तक दूसरा चरण चलेगा। हमारा लक्ष्य स्वच्छता को रेलवे की दिनचर्या का हिस्सा बनाना है।”

उन्होंने बताया कि देश के 7,000 रेलवे स्टेशनों पर कर्मचारी और अधिकारी सफाई की निगरानी कर रहे हैं। ट्रेनों में भी स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए ‘क्लिन ट्रेन स्टेशन’ व्यवस्था लागू की गई है। रेल मदद पर आने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। यात्रियों में जागरूकता के लिए स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित होंगे।
इस अभियान के तहत दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर भी स्वच्छता कार्यक्रम शुरू किए गए। दिल्ली सराय रोहिल्ला, हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली कैंट, दिल्ली जंक्शन, आनंद विहार टर्मिनल, फरीदाबाद और तुगलकाबाद स्टेशनों पर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रमदान और पौधारोपण के साथ अभियान का आगाज किया। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा, मंडल रेल प्रबंधक पुष्पेश रमण त्रिपाठी सहित कई अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, “पहले जहां डंपिंग ग्राउंड हुआ करते थे, वहां अब हरियाली है। दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प इसका उदाहरण है।” यह अभियान न केवल स्टेशनों को स्वच्छ बनाएगा, बल्कि यात्रियों को बेहतर और स्वच्छ यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।