नई दिल्ली, 1 अगस्त 2025: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को दिल्ली में ‘मेघालय अनानास महोत्सव-2025’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा सहित केंद्र और राज्य के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने मेघालय के अनानास की गुणवत्ता और स्वाद की सराहना करते हुए कहा कि राज्य के जैविक उत्पादों, जैसे फल, मसाले, हल्दी, अदरक, कॉफी, चाय, कटहल और मशरूम, को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ावा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “मेघालय के किसानों की मेहनत और ईमानदारी बधाई की पात्र है। केंद्र सरकार राज्य के कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए मेघालय सरकार और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम कर रही है।”

शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर के विकास के प्रति केंद्र की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि मेघालय के कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए केंद्र हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। मंत्री ने जल्द ही वैज्ञानिकों की टीम के साथ मेघालय का दौरा करने की घोषणा की, ताकि किसानों की समस्याओं, विशेषकर कृषि उत्पादों की ‘शेल्फ लाइफ’ बढ़ाने और प्रति हेक्टेयर उत्पादन में वृद्धि जैसे मुद्दों का समाधान किया जा सके।
उन्होंने कृषि उत्पादों की प्रोसेसिंग पर जोर देते हुए बताया कि सरकार ने प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित की हैं। साथ ही, मेघालय सरकार के ‘एयर लिफ्टिंग’ प्रस्ताव और ट्रेन के जरिए उत्पादों के परिवहन की योजना पर भी काम होगा।

युवाओं को कृषि स्टार्टअप में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करते हुए चौहान ने देशवासियों से मेघालय के उत्पादों का उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमारे देश के उत्पाद विश्व में सर्वश्रेष्ठ हैं। इन्हें अपनाएं।”
कार्यक्रम में अनानास से जुड़े कई समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ और ‘मेघालय की कृषि प्रगति’ पर आधारित एक संदर्भ पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।