N/A
Total Visitor
27.8 C
Delhi
Monday, August 4, 2025

फूलों का पुनर्जन्म: वाराणसी में मंदिरों की मालाओं से बनेगी अगरबत्ती, महिलाओं को मिलेगा रोजगार

वाराणसी, 27 जुलाई 2025: पवित्र नगरी वाराणसी में स्वच्छता और आस्था को जोड़ने वाली एक अनूठी पहल शुरू हुई है। नगर निगम ने मंदिरों से निकलने वाले माला-पुष्प को कूड़ेदान में जाने से बचाने और उनका सम्मानजनक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए एनजीओ “मे.ई.जी. हेल्प” के साथ महत्वपूर्ण करार किया है। इस पहल की अगुवाई कर रहे नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इसे स्वच्छता के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

इस करार के तहत मंदिरों से एकत्रित फूलों को अगरबत्ती, धूपबत्ती और अन्य पूजन सामग्री में बदला जाएगा। वर्तमान में 70 मंदिरों से फूल इकट्ठा कर 50 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। एनजीओ की प्रबंधक कोमल सिंह ने बताया कि यह प्रक्रिया पर्यावरण संरक्षण के साथ धार्मिक भावनाओं का सम्मान करती है।

हस्ताक्षर समारोह में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, जोनल स्वच्छता अधिकारी रवि चंद्र निरंजन और डॉक्यूमेंट मैनेजर प्रीति सिंह भी मौजूद रहे। यह पहल ‘स्वच्छ भारत’ मिशन को सशक्त करने के साथ-साथ वाराणसी की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को नया आयाम देगी।

Advertisement

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

2,300FansLike
9,694FollowersFollow
19,500SubscribersSubscribe

Advertisement Section

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

Latest Articles

Translate »