चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात में जिम संचालक अरविंद यादव (34) की बदमाशों ने घर के बाहर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक परिजन बाहर पहुंचे, हमलावर फरार हो चुके थे। गंभीर रूप से घायल अरविंद को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक अरविंद यादव का हाल ही में किसी व्यक्ति से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में उसकी हत्या की गई है।
मोटरसाइकिल से आए थे हमलावर, छह गोलियां मारीं
घटना के समय अरविंद अपने घर पर मौजूद था। रात बाइक सवार दो हमलावर आए और उसका नाम लेकर आवाज दी। जैसे ही अरविंद घर से बाहर निकला, दोनों ने निशाना साधकर ताबड़तोड़ छह गोलियां दाग दीं, जो शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगीं। वह मौके पर ही गिर पड़ा।
पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, सर्विलांस-स्वॉट टीम एक्टिव
घटना की सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी वहां पहुंचे। वारदात की गंभीरता को देखते हुए सर्विलांस सेल, स्वॉट और क्राइम ब्रांच को सक्रिय कर दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा खंगाल रही पुलिस
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और बीटीएस रिकॉर्ड की मदद से हमलावरों की पहचान में जुटी है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर जांच शुरू कर दी है।
शहर में दहशत, पुलिस पर बढ़ा दबाव
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लगातार अवैध शराब और अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने में लगी अलीनगर पुलिस के सामने अब इस हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने की चुनौती है।