विद्यार्थियों की सहायता के लिए व्यापक सुविधा व्यवस्था, हेल्पलाइन नंबर जारी
नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की जेएनयू इकाई ने विशेष हेल्पलाइन और हेल्प डेस्क सेवा शुरू की है। यह पहल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) के माध्यम से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को तकनीकी, प्रक्रियात्मक और मार्गदर्शन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से की गई है।
एबीवीपी ने विद्यार्थियों की सहायता के लिए चार हेल्पलाइन नंबर—7905603945, 8860143121, 8896869641 और 6205239296—जारी किए हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं, जहां कोर्स चयन, दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन आवेदन, फीस भुगतान और विभागीय जानकारी जैसी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इन हेल्प डेस्क पर एबीवीपी के अनुभवी कार्यकर्ता विद्यार्थियों को उनके संबंधित विभाग तक पहुंचाने और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने में जुटे हैं।
एबीवीपी जेएनयू पीजी नामांकन प्रक्रिया के संयोजक आशुतोष उपाध्याय ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सके। हेल्पलाइन और हेल्प डेस्क के जरिए हम आवेदन से लेकर विभागीय जानकारी तक हर कदम पर सहायता प्रदान कर रहे हैं।”
एबीवीपी जेएनयू इकाई के अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने बताया, “पहली बार जेएनयू आने वाले छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। हमारी हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन इन समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू की गई हैं। एबीवीपी भविष्य में भी ऐसी पहल जारी रखेगी।”
यह सेवा विशेष रूप से उन हजारों विद्यार्थियों के लिए लाभकारी साबित होगी, जो देशभर से जेएनयू में प्रवेश के लिए आवेदन करते हैं और प्रक्रिया से जुड़ी जटिलताओं का सामना करते हैं।