वाराणसी, 19 जुलाई 2025: शहर के विकास प्राधिकरण (VDA) में भ्रष्टाचार की गहरी जड़ें उजागर हुईं, जब शनिवार को एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी कर सहायक अभियंता (AE) गौरव प्रकाश सिंह, जूनियर इंजीनियर (JE) अशोक कुमार यादव और कर्मचारी मोहम्मद अनस को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। तीनों ने एक अनधिकृत भोजनालय के टीनशेड को नहीं तोड़ने के बदले 25 हजार रुपये की मांग की थी, और इसी दौरान पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें दबोच लिया।
रामनगर के अजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने सुनियोजित ढंग से ऑपरेशन चलाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले दो महीनों से ये कर्मचारी ढाबे पर बार-बार जाकर खा-पी रहे थे और टीनशेड हटाने की धमकी देकर रुपये वसूलने का दबाव बना रहे थे। आखिरकार, जब रिश्वत की रकम लेने का वक्त आया, तो पुलिस ने VDA कार्यालय के बाहर कार में छापा मारा और रिश्वत की रकम बरामद कर ली।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों को रामनगर थाने ले जाया गया, जहां पूछताछ में उनके काले कारनामों का खुलासा हुआ। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इस घटना ने VDA के कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, और शहरवासियों में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।